NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025 And 2030: फ्रेंड्स, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे NYKAA कम्पनी के Share Price Target के बारे में। इस कम्पनी के सभी प्रकार के Fundamental और Technical analysis आज हमलोग देखेंगे और जानेंगे कि इस कम्पनी के IPO आने के बाद इस कम्पनी के Share के लिए किस प्रकार कोहराम मचा हुआ है। साथ ही बात करेंगे कि कम्पनी अपने Trading chart पर कैसा परफॉर्म कर रही है।
इस आर्टिकल में हमलोग बात करेंगे कि NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025 और 2030 में क्या होने वाला है? NYKAA कम्पनी के Strength और Weakness क्या हैं? NYKAA ने पिछले 3 सालों में किस प्रकार अपने आप को grow किया है। इसी प्रकार और भी analysis के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े, साथ ही अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगता है तो इसे शेयर जरूर कीजियेगा। चलिए अब आज का अपना यह आर्टिकल पढ़ना शुरू करते हैं...
Table Of Content
- NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025 And 2030
- NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2022
- NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2023
- NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2024
- NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2025
- NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2030
- निष्कर्ष
NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025 And 2030
फ्रेंड्स, हम सभी जानते ही है कि पिछले कुछ दिनों पहले ही NYKAA कम्पनी ने 5,352 करोड़ के Issue Price के साथ अपना IPO लाया है। यह कम्पनी National Stock Exchange(NSE) पर 10 नवम्बर को लिस्ट हुई है। आपको तो यह भी पता होगा ही, कि इसके IPO आने के बाद से Investors में किस प्रकार इस कम्पनी में invest करने का Craze बना हुआ है। लोगों के इसी Craze की वजह से NYKAA अपने IPO price band से लगभग दोगुने Share Price के साथ Open हुई थी। इस प्रकार, पहले दिन ही लोगों को एक अच्छा Benifits हुआ था।
फ्रेंड्स, NYKAA एक इंडियन e-Commerce कम्पनी है, जिसे हम FSN E-Commerce Ventures Ltd. या फिर NYKAA के नाम से Search कर सकते हैं। इसे FSN E-Commerce Ventures Ltd. के नाम से ही NSE और BSE पर लिस्ट किया गया है। इसके अनेक सारे Cosmetics और Beauty Products हैं। यह कम्पनी विभिन्न वेबसाइट और App से ऑनलाइन ही अपने सभी Products Sale करती है। कम्पनी के पास अपना ऑफलाइन Stores भी है। अभी NYKAA अपने ट्रेडिंग चार्ट पर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है। कम्पनी के Share Price पिछले दो दिनों में ही Open Price का लगभग 20% तक वृद्धि कर चूका है। अब हमलोग NYKAA के लिए कुछ Fundamental analysis को समझते हैं।
फ्रेंड्स, ticker.finology.in के अनुसार FSN E-Commerce Ventures Ltd. का Market Cap 1,09,057.02 करोड़ रूपए है। इसके Total No. Of Shares 47.29 करोड़ हैं। इसका P/E ratio 3013.59 है, तथा P/B ratio 18.38 है। इसके Per शेयर Face Value 1 रुपया है। कम्पनी के पास 24.35 करोड़ रूपए का Debt है। साथ ही इसके पास 192.30 करोड़ रूपए का Cash Avialable है। लेकिन, कम्पनी के पास उसके Debt से ज्यादा का Cash ही है, इसलिए हम मान सकते हैं कि कम्पनी अभी Debt फ्री है। हम देख पा रहे हैं कि कम्पनी शेयर्स के लिए P/E ratio अच्छा नहीं माना जा सकता है, क्योंकी इस कारण से Per शेयर Price काफ़ी अधिक है। लेकिन, बाकी और भी सभी ratios और Price value अच्छे ही है इसलिए, कम्पनी Fundamently strong मानी जा सकती है।
Year | Target Of NYKAA |
---|---|
2022(Target-1) | Rs.2355 |
(Target-2) | Rs.2439 |
2023(Target-1) | Rs.2519 |
(Target-2) | Rs.2586 |
2024(Target-1) | Rs.2657 |
(Target-2) | Rs.2737 |
2025(Target-1) | Rs.2804 |
(Target-2) | Rs.3042 |
2030(Target-1) | Rs.8450 |
(Target-2) | Rs.9530 |
NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2022
फ्रेंड्स, अब चलते हैं और कम्पनी Shares के लिए होने वाले Target को समझते हैं। NYKAA के Share Price Target 2022 के बारे में जानने से पहले हमें एक छोटी-सी Analysis करनी जरुरी है। जिस analysis के बाद हमें Target को समझने में आसानी होगी। आइये जानते हैं पिछले 3 Years में कम्पनी को होने वाले प्रॉफिट क्या-क्या हैं। ticker.finology.in के अनुसार मार्च 2019 में 0.78 करोड़, मार्च 2020 में 15.07 करोड़, और मार्च 2021 में 36.19 करोड़ का Net Profit हुआ था। इस प्रकार, हम देखते हैं कि कम्पनी ने पिछले तीन सालों में लगातार अपने प्रॉफिट में वृद्धि ही की है। इसमें आप देख सकते हैं कि कम्पनी ने अपने पिछले Year की तुलना में लगभग 12-15 करोड़ रूपए का Profit growth की है।
फ्रेंड्स, ऊपर के Analysis के आधार पर हम कह सकते हैं, कम्पनी पिछले दो-तीन Year में जिस प्रकार से grow की है आगे भीं grow कर सकती है। जिसका फायदा कम्पनी के Share Holders को होगा। इस प्रकार Share Price में वृद्धि होगी। हम यह कैसे जान सकते हैं कि आखिर आने वाले Year 2022 तक कम्पनी के Share Price क्या हो सकते हैं। इसके लिए हमलोग Technical analysis का use करेंगे। तो, फ्रेंड्स, Fib Retracement के Technical analysis के अनुसार NYKAA का पहला Share Price Target 2355 रुपया है। लेकिन, यदि कम्पनी इस Target को पार कर जाती है, तब इसके लिए दूसरा या नया Target 2439 रुपया है, जिसे भी यह achive कर सकती है।
NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2023
फ्रेंड्स, अगर बात करें NYKAA के पिछले तीन Year में Changes in Assets & Liabilities क्या था, तो इसके लिए हमें फिर से ticker.finology.in वेबसाइट पर जाना होगा। हम चलते हैं और देखते हैं। ticker.finology.in के अनुसार Nykaa Company के मार्च 2019 में Changes in Assets & Liabilities -54.11 करोड़ था। वहीं, मार्च 2020 में -101.76 करोड़, और मार्च 2021 में -107.92 करोड़ रूपए था। इस प्रकार, यदि हम NYKAA के Share Price Target 2023 की बात करें, तो हम यह सोच सकते हैं कि जब यह कम्पनी अच्छा परफॉर्म कर रही है, तो Share Price भी ऑटोमैटिक बढ़ेंगे और कम्पनी धीरे-धीरे और Strong होती जाएगी।
अब बात करते हैं 2023 के Target की। इसके लिए, हमलोग चलते हैं, और Fib Retracement के Technical analysis को समझते हैं। Fib Retracement के Technical analysis के अनुसार Nykaa ltd. का पहला Share Price Target 2519 रुपया है। लेकिन, ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि कम्पनी के Share Price इस Target से आगे चली जाती है, तो कम्पनी को एक बड़े Target की आवश्यकता होगी। इसलिए, Fib Retracement के अनुसार कम्पनी का दूसरा Share Price Target 2586 रुपया है। हो सकता है कि 2023 के last तक इसके Share Price इन दोनों Target Price के बीच में ही Fluctuate करता रहे।
NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2024
फ्रेंड्स, आईये अब बात करते हैं NYKAA Share Price Target 2024 के बारे में। लेकिन, इस Target को जानने से पहले हम Nykaa के विषय में Share Market experts की राय जान लेते हैं। इस कम्पनी के लिए Finstar Rating को समझने का प्रयास करते हैं। Finstar ने कम्पनी को Overall रेटिंग की है और साथ ही चार अलग-अलग प्रकार से भी रेटिंग की है। जिसमें Finstar ने इस कम्पनी को Overall 2 Star(*) की Rating की है। चार अलग-अलग प्रकार जिसमे, Company Ownership के लिए 3 star(*), Company Valuation के लिए 2 Star, Company Efficiency के लिए 1 Star और Financials के लिए 1 star की रेटिंग दी है। इससे समझने के बाद अब देखते हैं Year 2024 में कम्पनी का पहला और दूसरा टारगेट क्या हो सकता है।
फ्रेंड्स, यदि आप ऊपर के Analysis को ध्यान से पढ़े होंगे, तो आपको यह समझ में जरूर आया होगा कि किसी भी प्रकार के Investment से पहले एक एक्सपर्ट्स के guidance की आवश्यकता होती है, ताकि हमें Invest करने से पहले एक छोटी-सी guidance जरूर मिल पाए। इसके लिए हमने ticker.finology.in वेबसाइट का उपयोग किया है। फ्रेंड्स, यदि कम्पनी ऊपर के दोनों Years 2022 और 2023 के Target को पार कर जाती है, तब इसके लिए 2024 का Target अचीव करना आसान हो जायेगा। Fib Retracement के Technical analysis के अनुसार पहला Share Price Target 2657 रुपया है, और दूसरा Target 2737 रुपया है।
NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2025
फ्रेंड्स, अगर FSN E-Commerce Ventures Ltd. या NYKAA Ltd. के Srength और Weakness की बात करें, तो ticker.finology.in के अनुसार कम्पनी का सबसे बड़ा Strength है कि कम्पनी Virtually debt फ्री है और कम्पनी ने लगातार 10.49 करोड़ Debt कम की है। कम्पनी के पास 0 दिन का Cash Conversion Cycle है। अगर, बात करें Company के Limitations की बात करें, तो कम्पनी ने पिछले 3 सालों में Profit और Revenue growth 0% की है, और पिछले तीन सालों की 4.06% की ROE है। कम्पनी के पास 330.18 करोड़ की liabilities है, और कम्पनी के पास -84.14 का Negative cash flow है। इस analysis के अनुसार हम देखते हैं कि Company के कुछ Limitations हैं, तो कुछ Strength भी हैं।
ऊपर के Analysis के आधार पर हम कह सकते हैं कि NYKAA कम्पनी के पास भले ही अनेक सारे Limitations हैं, लेकिन कम्पनी Debt फ्री है और इसे एक अच्छा प्रॉफिट हो रहे हैं। इस प्रकार कम्पनी को grow होने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो सकती है। अब बात करते हैं कम्पनी के 2025 में होने वाले Target क्या हैं। Fib Retracement के Technical analysis के अनुसार पहला Share Price Target 2804 रुपया है। लेकिन, कम्पनी के लिए यह Target बहुत कम होगा, क्योंकि उतने समय तक कम्पनी काफी Grow कर सकती है। इसलिए, Company के लिए एक बड़ा और दूसरा Target 3042 रुपया है, जिसे भी यह achieve कर सकती है।
NYKAA Share Price Target/Prediction/Forecast 2030
फ्रेंड्स, अगर बात करते हैं Year 2030 के Target के बारे में, तो हमें सबसे पहले यह समझना जरुरी है कि इतने लम्बे समय के Target को Predict कर पाना कितना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि, उतने लम्बे समय में, तो बहुत कुछ बदल चूका होगा। उस समय तक Market में भी काफी Competition भी हो चुके होंगे। खैर, हम यह भी तो जानते ही हैं कि Share Market में कुछ भी हो सकता है। कम्पनी में एकाएक भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस प्रकार, हम यह समझ सकते हैं कि NYKAA कम्पनी के 2030 में होने वाले Target का Prediction आज के Performance के अनुसार ही करेंगे।
फ्रेंड्स, ऊपर के Analysis के आधार पर, हमलोग NYKAA कम्पनी के आज के Performance के अनुसार हमारा Target क्या हो सकता है, आईये देखते हैं। Fib Retracement के Technical Analysis के अनुसार पहला Share Price Target 8450 रुपया है, और दूसरा Target 9530 रुपया है। इन Target में आपको बहुत अधिक Fluctuation देखने को मिल रहा है, क्योंकि लम्बे समय के Target को Predict कर पाना मुश्किल होता है। इसलिए, Target को थोड़ा अधिक ही रखा जाता है। फ्रेंड्स, कम्पनी अपने दूसरे Target को भी Achieve कर सकती है, और इसके लिए बहुत बड़ा Target नहीं होगा।
निष्कर्ष
फ्रेंड्स, आज हमलोगो ने NYKAA Ltd. के बारे में अच्छे से जाना। हम उम्मीद करते हैं, कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और आप इसका फायदा जरूर उठाएंगे। इस आर्टिकल में हमलोगों ने आने वाले Year के Target को समझा। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो आप हमें निचे Comment करके जरूर बतायें। अगर आप इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें। मिलते हैं, अगले आर्टिकल में, अभी के लिए बस इतना ही, चलिए अब चलते है। धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें